Menu
blogid : 23811 postid : 1173142

” जीने के लिए सोचा ही नहीं, दर्द सँभालने होंगें ” !

Mera Blog
Mera Blog
  • 9 Posts
  • 5 Comments

जिन्हे वफ़ा निभानी आई न आज तक ! वो कहते है भक्ति बिना व्यर्थ है जीवन, जिन्हे ख़ुद, जीने की कला आई न आज तक !

कुछ रंग होते है उसके, कुछ रूप होते है, कुछ फ़र्ज़ होते है, कुछ क़र्ज़ होते है !

उन्हें मलाल नहीं होता, कि जीवन में कुछ अधूरा सा रह गया,

कुछ कसक में, कुछ हिचक में ! मौका नहीं मिलता उन्हें फिर, शिकवे मिटाने का मौका नहीं मिलता फिर, उन्हें, अपना बनाने का !

दुआ है खुद से कि, वो अब, रुकने न दे उन्हें, रुक- रुक के जो बहते है, टीस देते है बार-बार, एक बार जो किनारा कर ले तो मैं भी चट्टान बन सकू!

मगर जब न दिखाई देगा मिलो-मिल कोई तो उठ खड़े होने में, "तक़लीफ़" ज़रा कम होगी !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh